जालोर, राजस्थान/सुरेश पुरोहीतः वाड़का गोगा में आम चौहटा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के नजदीक पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे हादसे का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को भी इस बारे में अवगत कराया लेकिन इसकी फरियाद अनसुनी रही ना तो पानी की समस्या हल हुई और न हीं गड्ढे दुरस्त हुये। ऐसे में ही पास में ही स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय होने के कारण बच्चे आते जाते रहते है और ये गड्ढे हादसे का शिकार हो सकता है। वही दूसरी और गोगाजी मंदिर जाने का आम रस्ते के गड्ढे भी हादसे को न्योता दे रहे है। अभी हाल में ही गोगाजी मंदिर में नवरात्री का मेला चल रहा है। वही आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है गोगाजी मंदिर जाने वाले आम रस्ते से बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती गोगाजी मंदिर आने वाले भक्तो को गड्डो को सामना करना पड़ता है। नरेश राजपुरोहित का कहना है की कभी भी हो सकता है हादसा।