जालोर, राजस्थान/सदारामः जिला जालोर गाँव के बालवाडा मे आज दोपहर 1 बजे दिनांक 30,8,2017 को आकाशी बिजली गिरने से एक औरत की मौके पर ही मौत हो गई। 3 जने घायल हो गए। घायलों को जालोर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका रतना राम देवासी की पत्नी थी।