जालोर, राजस्थान/पृथ्वीराज चारणः गुजरवाडा बस स्टेंड पर पानी की उपलब्धता नहीं होने से रहवासी व ग्रामीण लोगों को परेशानी हो रही है। ईश्वरदान चारण ने बताया कि बस स्टेंड परिसर में टंकी तो कई वर्षों पहले बनाई जा चुकी है, लेकिन उसका रखरखाव व पानी नहीं होने से सुखी पड़ी रहती है। ऐसे में आसपास गांव से आने वाले लोग भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। पानी की टंकी के पास बबूल कि जाडियो का ढेर लगा हुआ है। वही टंकी वर्तमान में पोस्टर लगाने के काम आ रही है। टंकी की सही उपयोगिता बनाए रखने के लिए रहवासियों ने शीघ्र ही पानी की व्यवस्था की मांग की है। टंकी कई समय से ऐसे ही सूखी पड़ी है। बस स्टैंड पर पानी के लिये यात्रियों को हो रही असुविधा हो रही हॆ पानी नहीं होने से मुसाफिर परेशान हो रहे है। और गुजरवाडा गाँव में श्री कम्पू माताजी के मंदिर के पास पानी की टंकी बनी हुई हॆ लेकिन पानी की सप्लाई बन्द हॆ कहीँ दीनो से नहीँ हुई एक तरफ गर्मी का मौसम दूसरी ओर शीतल पानी नहीं होने से यात्री इधर-उधर जाना पढ़ता है। रहवासियों ने जल्द से जल्द सुधार की मांग की है और ग्राम पंचायत चेनपूरा की तरफ़ से कोई ध्यान नहीँ दें रहा हॆ सरपंच से कोई बात नहीँ हो रही है।