मैसूर, कर्नाटका/जनक सिंह भाटीः शहर के कामतगेरी मौहल्ले में मां चामुण्डेश्वरी की सवारी निकाली गई। देवीरूपी कन्याओं को श्रृगारित कर पुरे मौहल्ले की परिक्रमा के साथ भव्य वरगोड़ा गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस मौके पर मौहल्लावासियों ने भारी संख्या में भाग लिया। अपने घरों के आगे देवीरूपी कन्याओं की आरती उतार कर श्रीफल फोड़ कर परिवार की खुशी के लिए मंगल कामनाएं की गई तथा कुछ दिनों पश्चात प्रसादरूपी अन्नादान का आयोजन किया जाऐगा। इसमें प्रवासी राजस्थानी भी अपनी भागीदारी का निर्वाह करते है।