मेरठ, उत्तर प्रदेश/दिनेश कुमारः क्राइम ब्रांच मेरठ ने हाइवे पर लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि 9 जुलाई की रात अनिल कुमार और उसके साथी को सरधना फ्लाईओवर के पास ईको कार में लिफ्ट देकर कुछ लोगों ने बैठाया था। इसके बाद इकड़ी के जंगल में आरोपियों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की और गोली मारी थी। क्राइम ब्रांच को इस केश पर लगाया गया, जिसके बाद पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटपाट वाले गैंग को ट्रेस किया। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार रात कृष्णानगर कॉलोनी प्लवपुरम में इस गिरोह के सरगना और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अनिल, देशपाल, रिजवान और आरती के रूप में हुई। आरोपियों ने मेरठ, ग़ाज़ियाबाद में कई वारदात अंजाम दी हैं।