मेरठ, उत्तर प्रदेश/दिनेश कुमारः सूत्रों से पता चला कि मेरठ में गढ़ रोड़ पर रंजीवनलाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा को उनकी बी. के. फर्नीचर पर सतीश गीरि नाम के व्यक्ति ने आकर 10 लाख रूपये देने की धमकी दी। बताया जाता है कि सतीश गिरि पुलिस के सिपाहियों के साथ मुरादाबाद से मेरठ कचहरी पेशी पर आया था वह इरिक्शा में सिपाईयो के साथ रामजीवन लाल की दुकान पर पहुँचा और वहाँ धमकी देने लगा बता दे कि रामजीवन लाल और सतीश गिरि में मुकदमा पहले ही जान से मारने की धमकी को लेकर चल रहा है।इसको लेकर बसपा के जिला प्रभारी योगेन्द्र जाटव व अन्य कार्यकर्ता एस एस पी मीरुत से मिलें और उन्हें मामले की जानकारी दी।