नई दिल्ली/सतीश कुमारः दिल्ली के तुगलकाबाद में शनिवार एक कंटेनर से हुए जहरीली गैस रिसाव से 200 स्कूली छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी छात्राएं रानी लक्ष्मी सर्वोदय कन्या विद्यालय की हैं। बेहोश हुए सभी बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया है।
जब यह घटना हुई तब कक्षाएं चल रही थीं और बच्चों ने सांस लेने में दिक्कत की बात कही। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि गैस लीक होने की वजह से कुछ बच्चों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। स्कूल के पास स्थित कंटेनर डिपो से गैस के लीकेज होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मौके पर पुलिस और बचाव दल उपस्थित हैं। राहत कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं। डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात कर हादसे की जानकारी ली है। वे तुगलकाबाद जा सकते हैं।