मानसा, पंजाब/दीपक कुमारः आज शहीदी दिवस पर जनरल समाज पार्टी के संस्थापक सुरेश गोयल अपने साथियों सहित आर्य समाज चौक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। इस मौके पर धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में वार्षिक दाखिले विरुद्ध संघर्षरत शिक्षार्थियों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि जिन शहीदों न शहीदी इसलिए दी कि आजादी के बाद भारतीय संस्कृति और सभ्यता अनुसार शिक्षा मुफ्त व सबको बराबर देने का जिम्मा समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं का होगा। लेकिन आज दान की वस्तु शिक्षा का व्यापार शुरु हो गया जबकि बठिंडा में सनातन धर्म ,आर्य समाज, नानक पंथ, आर्य मत आदि के सभी स्कूल दान के धन से बने हैं में भारी भरकम फीस व दाखिला नहीं होना चाहिए।श्री गोयल ने आगे कहा कि जनरल समाज पार्टी पिछले 15 वर्ष से शिक्षा व्यापार व अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के विरोध में सघर्ष कर रही है अतः हम अभिभावकों के साथ खड़े हैं उन्होंने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से आग्रह किया वह राजनीति से ऊपर उठकर इस देशहित के के मसले का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करें क्योंकि दाखिले शुरू हो चुके है।इस मौके पर सर्व श्री नरसिंह ,भगवान दास ,नरेश गोयल, अमित कुमार,राजीव गोयल,सोहन लाल गोयल, इंजीनियर श्यामलाल,पवन गर्ग आदि अनेक पार्टी कार्य करता उपस्थित थे।