गोरखपुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी कल पहली बार अपने कर्म क्षेत्र गोरखपुर आ रहे हैं। उनके करीब दो दिन के दौरे को लेकर गोरखपुर में तैयारियां तेज हैं। सीएम की फ्लीट भी गोरखपुर में हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कल को गोरखपुर आ रहे आदित्यनाथ योगी की फ्लीट के लिए आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां लखनऊ से आज गोरखपुर पहुंच गई है। आज ही यहां एयरपोर्ट से गोरखनाथ मंदिर तक फ्लीट का रिहर्सल होगा। आदित्यनाथ योगी 25 मार्च की शाम को आएंगे तथा 26 मार्च की शाम को वापस लखनऊ जाएंगे। 26 को वह गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय स्मृति सभागार में बाबा गंभीरनाथ के पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को सबोधित करेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर के मठ में शनिवार को रात्रि विश्राम करेंगे।