सुंदरगढ़, उड़ीसा/सुनीलः बचे भोजन को बर्बाद होने से बचाने एवं इसे भूखे व जरूरत मंदों तक पहुंचाने के लिए राउरकेला राउंड टेबल 194 एवं लेडीज सर्कल 120 ने पहल की है। इसके लिए फ्रिज की व्यवस्था की गई है जहां इसे सुरक्षित रखा जा सके। भोजन को बर्बाद होने से बचाने तथा जरूरत मंद लोगों के बीच बांटने के लिए राउंड टेबल एवं लेडीज सर्कल के 15 से अधिक सदस्यों के प्रयास से रेलवे स्टेशन के निकट संकट मोचन मंदिर के समक्ष एक फ्रीज रखा गया है। जिसमें बचा भोजन लाकर रखा जा सकता है। संस्था शहर के अन्य क्षेत्रों में भी फ्रीज लगाने की योजना बनाई गई है ताकि भोजन की बर्बादी न हो और इससे भूखों का पेट भर सके।