फजिल्का, पंजाब/विनीत मुटनेजाः चुनाव आयोग के आदेशों पर विधानसभा चुनावों में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक विशाल सेमीनार व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने भाग लिया। सेमीनार के दौरान वक्ताओं ने युवा वर्ग का देश का भविष्य होते हैं इसलिए सभी युवाओं को चुनावों में बढचढकर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम जसप्रीत सिंह ने कहा कि गत दिवस विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजो में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान में 12 स्कूलों व कॉलेजो के 28 विद्यार्थियों ने अहम योगदान दिया है, जिनको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। सेमीनार के दौरान एसडीएम ने उपस्थित विद्यार्थियों से चुनाव संबंधी प्रश्न भी पूछे और सही जवाब देने वाले 12 विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप फिल्म देखने के लिए टिकटें भी दी गई इन विद्यार्थियों साथ साथ पहले 28 बच्चों को भी फिल्म की टिकटें दी गईं। एसडीएम ने उपस्थित विद्यार्थियों से संकल्प लिया कि वे सभी अपने चुनाव का सही रूप से इस्तेमाल करेंगें। इसके बाद उन्होनेंं जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान गोपीचंदआर्य महिला कालेज, सरकारी कन्या स्कूल, डीएवी कालेज, डीएवी कालेज आफ ऐजुकेशन, कैनवे कालेज, एमडी कालेज, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडक़े, विकास आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डिवाईन लाईट स्कूल, सिंह सभा स्कूल, डीएवी सी सैकेंडरी स्कूल के बच्चे व स्टाफ मौजूद था। इस मौके पर नायब तहसीलदार चरणजीत सिहं, मंगत राम वर्मा, रोहित नागपाल, मनजिंदर सिंह, अमनदीप खुराना, पवन मान, ललित मदान, राम सिंह बराड़, सुपरीडेंट विजय छाबड़ा आदि मौजूद थे।