नई दिल्ली/नगर संवाददाताः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज फोन पर बात-चीत करेंगे। इस बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग की रूपरेखा पर बात हो सकती है। पीएम मोदी और अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच संबंध काफी अच्छे रहे हैं लेकिन डॉनल्ड ट्रंप के आने से एक नए युग की शुरूआत हो रही है। जाहिर नीतियां भी बदलेंगी। ऐसे में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की आज की बात-चीत काफी मायने रखती है। व्हाइट हाउस का आज का शिड्यूल जारी हुआ है जिसमें आज 11.30 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात किया जाना सुनिश्चित है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर में भी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बात की थी और उन्हें अमेरिकी चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दी थी। ट्रंप के शपथ लेने के तत्काल बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर आपको बधाई। आपको शुभकामनाएं कि आप आने वाले वषरें में अमेरिका को पहले से बड़ी उपलब्धियों की ओर ले जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और सहयोग की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को आशावान हूूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे साझा मूल्यों और साझा हितों में निहित है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़े अमेरिकन बिजनेस एडवोकेसी ग्रुप ने चिट्ठी लिखी है। इसमें ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए निवेदन किया गया है कि अपने कार्यकाल के पहले साल में ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमंत्रित करें। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि इस कदम से एक स्पष्ट संदेश जाएगा कि अमेरिका भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्ते रखना चाहता है। यूएसआईबीसी (भारत-अमेरिकी बिजनेस परिषद) के अध्यक्ष मुकेश आग़ी ने इस बात की जानकारी दी।