गढ़वा, झारखंड/नगर संवाददाताः झारखंड के गढ़वा में मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका ने चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। घटना में जहां प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेमी की हालत गंभीर बतायी जाती है। गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन के गेट संख्या पांच पर मंगलवार सुबह हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है। प्रतयक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह से ही प्रेमी जोड़ा यहां मौजूद था। बहुत देर तक उन्होंने साथ बैठ कर बातें की। अचानक मालगाड़ी को आते देख इन्होंने यह कदम उठाया। मालगाड़ी के नीचे आने के बाद लड़की बहुत देर तक छटपटाती रही और फिर उसकी मौत हो गई। वहीं घायल प्रेमी को स्थानीय लोग तत्काल सदर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।