कुरूक्षेत्र, हरियाणा/नगर संवाददाताः कुरुक्षेत्र के पिपली बिजली कार्यलय पर चल रहे धरने में उस समय माहौल बिगड़ गया जब प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की विभाग की और से वीडियोग्रॉफी करने आये कैमरामैन का प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कैमरा तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। पीड़ित कैमरामैन ने बताया के उसको बिजली विभाग की और नियुक्त किया गया था और कहा गया था कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे उनकी वीडियो बनानी है पर जब वो विडियो बना रहा था तो प्रदर्शन कर लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की उसके बाद उसका कैमरा छीन लिया। पीड़ित ने बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी लिखित शिकायत दे दी है जिसमे दोषी लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उन्होंने किसी के भी साथ कोई मारपीट नहीं की बल्कि विभाग के अधिकारी उन्हें धमका रहे है। प्रदर्शनाकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी उन्हें कैमरा दिखा कर डराने का प्रयास कर रहे हैं। थाना सदर इंचार्ज ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है पर जब कोई लिखित शिकायत उनको मिलेगी तो वो इसमें आवश्यक कार्रवाई करंगे।