कानपुर, युपी/नगर संवाददाताः कल्याणपुर में आग से झुलसे रामचंद्र शर्मा (60) की बुधवार को मौत हो गई। वो रावतपुर गांव निवासी था। उसके परिवार में पत्नी सूरज देवी और छह बच्चे है। उनके घर में दो दिन पहले लीकेज सिलेंडर से आग लग गई थी। जिसमें वो गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजनों ने उनको गंभीर हालत में हास्पिटल में एडमिट कराया था। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.