रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः बुधवार रात रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह मिली। इसके बाद पुलिस ने शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। गत रात्रि करीब साढ़े दस बजे के करीब पंजाब नेशनल बैंक रतूड़ा के प्रबंधक राहुल कुमार (33) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पंचवटी कालोनी निकट जयदेवी मेरठ, आईटीबीपी जवान पंकज सिंह पंवार (25) पुत्र प्रमोद पंवार निवासी रतूड़ा और बैंक कर्मचारी अमित शाह (33) पुत्र गेंदा लाल निवासी रतूड़ा कार से रतूड़ा से घोलतीर की ओर जा रहे थे। रतूड़ा बाजार से आगे उनकी कार लगभग 150 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी,। तीनों लोग कार से छिटक कर चट्टान पर गिरे मगर अत्यधिक चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सात बजे मिली।