गुड़गांव, हरियाणा/अमित कुमारः न्यू कॉलोनी मोड़ के पास सोमवार देर रात गैंगस्टर और पूर्व पार्षद बिंदर गुर्जर के भाई की हत्या में गैंगवॉर की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो गैंग में वर्चस्व की लड़ाई ही इसके पीछे की वजह है। माना जा रहा है कि सिटी का डॉन बनने के चक्कर में कोई इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है। पिछले माह सेक्टर 31 में शूटआउट के दौरान मारे गए गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की हत्या में आरोपी कौशल ने किसी दूसरे गैंगस्टर को फोन पर बात करते हुए कहा था कि उसे डॉन बनना है। ऐसे में पिछले दो साल में चार बदमाशों की हत्या कहीं इसी वजह से तो नहीं की गई। इन गैंगवॉर में दस से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं। दो साल पहले सितंबर में एमजी रोड पर गैंगस्टर राकेश हयातपुर पर हमला हुआ। इसमें एक ऑटो चालक की गोली लगने से मौत हुई और गैंगस्टर के चालक सहित दो घायल हो गए। इसके बाद 7 फरवरी, 16 को मुंबई के अंधेरी में गैंगस्टर संदीप गाडौली की कथित एनकांउटर में मौत हो गई। इस केस में बिंदर गुर्जर का भाई भी आरोपी है।