पटना, बिहार/शिव शंकर लालः जदयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के सील घर से लाखों की चोरी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सील घर पहले से ही खुला मिला है। चोरों ने पीछे के रास्ते घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम है। कई अलमारियों को तोड़कर ज़ेवरात और नग़दी ले उड़े है। घर में शराब मिलने के बाद प्रशासन ने घर को सील किया था। विदित हो कि मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पुलिस ने गया में रोडरेज के दौरान आदित्य सचदेव की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में उनके पति बिन्दी यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रॉकी की तलाश के क्रम में पुलिस ने मनोरमा देवी के आवास पर छापा मारा था। उनके आवास से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बिहार में गत 5 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। ऐसे में अपने ही विधान पार्षद के घर से शराब बरामदगी पर कार्रवाही करते हुए घर को सील कर दिया गया था।