सारण, बिहार/शिव शंकर लालः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदेया के चंवर में छपरा जंक्शन से उत्तर नव निर्मित जिला निबन्धन सह परामर्श केन्द के समीप अपराधियों ने गोली मार कर एक दूध बेचने वाले की हत्या कर दी। घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीन टोलिया पोखरा निवासी बताया जाता है। वह अपने घर से दुध ले कर छपरा शहर में बेचने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियो ने उसे गोली मार दी। उसे सीने में गोली मारी गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने दुध विक्रेता को दो गोली मारी और फरार हो गये। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच गयी है और मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण पुरानी दुश्मनी होने की आशंका है।