दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में छत से गिरकर एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई. मृतक जवान का नाम घनश्याम सेवता बताया जा रहा है. वह दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में तैनात था. घनश्याम इलाज के लिए बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था. पुलिस के मुताबिक, बीत कुछ दिनों से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. मंगलवार सुबह अस्पताल के स्टाफ ने इसे स्टोर के पीछे पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये छत से उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान गिरकर इसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक जवान की पत्नी मालती का कहना है कि उनके पति को कोई भी मानसिक रोग नहीं था, बल्कि वो उल्टी-दस्त से पीड़ित थे जिसके कारण 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई यह उन्हें नहीं पता.