बेगूसराय, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार के बेगूसराय में एनएच 28 पर हुए एक सड़क हादसे में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित टाटा 407 बस ने पहले बाइक में टक्कर मारी और इसके बाद पलट गई. इस घटना में 407 के चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तेगड़ा थाना के तेघड़ा चौक की है. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले से बेगूसराय आ रही टाटा 407 जैसे ही तेघड़ा चौक पर पहुंचा तभी एनएच पार कर रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. घटना में चालक रामकुमार पासवान और खलासी श्रवण कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.