बीकानेर, राजस्थान/कुंदन भारद्वाजः बिग्गा गाँव तहसील श्री डुंगर गढ़ जिला बीकानेर राज्य में बिग्गा गाँव से अमरता वासी और खेतों की तरफ़ रास्ता रेल्वे पटरी के ऊपर से जाते है। पटरी के दोनो तरफ़ रेतीले धोरे टिब्बे और गोलाई होने के कारण आम रास्ते से जाने वाले किसान और पशुओं को बहुत समस्या रहती है। कई सेकडों पशु रेल से मौत के शिकार हो चुके है। नेताओ से कई बार अंडरब्रिज बनाने की घोषणा भी कर चुके है। लेकिन अभी तक इस मामले को दर्ज नहीं किया गया।