पंजाब/ अमृतसर /संजीव कोहली: अमृतसर मे अटारी के पास डीएवी स्कूल की बस नहर में जा गिरी। घटना के वक्त बस में करीब पचास बच्चे सवार थे। घटना के बाद गांव के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। इस बीच प्रशासन राहत कार्य के लिए लाव लश्कर के साथ पहुंच गया। फिलहाल किसी ते हतातत होने की खबर नहीं है।