फतेहाबाद, हरियाणा/नगर संवाददाताः फतेहाबाद के टोहाना हलके में देर रात चंडीगढ़ रोड पर एचपी के पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में आए चार पांच बदमाश तमंचे की नोक पर करीब 63 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों के मुताबिक बदमाश वारदात को अंजाम देकर पंजाब की ओर फरार हो गए. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही फतेहाबाद एसपी ओपी नरवाल सहित भारी पुलिस बल मौका पर पहुंचा और मौके का मुआयना किया. एसपी ओपी नरवाल ने बताया कि चार से पांच युवक जो लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले रतिया में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. एसपी नरवाल ने बताया कि लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीमे बना दी हैं और जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.