अलवर, राजस्थान/नगर संवाददाताः कांग्रेस पीसीसी चीफ सचिन पायलट जयपुर से गांव नरेड़ी में आयोजित कांग्रेस महिला शक्ति सम्मेलन में जाते समय बहरोड़ मिडवे पर ठहरे. जहां कांग्रेस पार्टी के जिला और ब्लाक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. पायलट ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की आज से उल्टी गिनती शुरु हो गई है. आगामी सरकार कांग्रेस की होने की उम्मीद जताई. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि महिलाओं को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है. कांग्रेस के राज से आमजन सुरक्षित था, लेकिन अब महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने भी सरकार पर तिखे प्रहार किए. इस दौरान करौली से सपोटरा विधायक रमेश मीणा, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पीसीसी उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, दौसा जिला प्रमुख गीता खटाणा, राष्ट्रीय महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, उपाध्यक्ष बस्तीराम यादव, संजीव बारेठ, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे.