जालंधर, पंजाब/संजीव कोहलीः कांग्रेस से निकाले गए जगमीत बराड़ ने आप को समर्थन देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के कभी चहेते रहे जालंधर के इस युवा नेता को पंजाब लोकहित अभियान में बड़ी जिम्मेवारी दी है। गौतमवीर जो कैप्टन से नाराज हो गए थे और पिछले चुनावों में उनका मीडिया प्रभार देख रहे थे अब वो जगनीत बराड़ के लोकहित अभियान मे मीडिया कोर्डिनेटर बनाए गए है। जगमीत बराड़ ने खुद टवीट कर यह जानकारी मीडिया को दी है। गौतमवीर ने कहा इस नियुक्ति पर जगमीत बराड़ व इस अभियान से जुड़े हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया है। गौतमवीर ने कहा कि आनेे वाले समय में पंजाब मे राजवाड़ा शाही और परिवारवाद की राजनीति का अन्त होन वाला है।