मुंबई, महाराष्ट्र/दीपकः आज मुंबई के बिग एफएम स्टूडियों में ओन एयर सिंगिंग टेलेंट हंट, ‘बैनाड्रयल बिग गोल्डन वाॅइस सिजन 4’ लाँच हुआ। इस मौके पर इस साल के न्यायधीश मलिक ब्रदर- अरमान और अमाल मलिक उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत में दोनों ने कहा कि युवाओं के लिए सिंगिंग के लिए यह बहुत अच्छा मंच है, युवा यहां आकर अपनी योग्यता दिखाकर बाॅलीवुड में भी आ सकते है। गोल्डन वाॅइस अब तक 3 सिजन हो चुके है, इस वर्ष हम न्यायधीश बने है। जब पत्रकारो ने न्यायधीश मलिक ब्रदर से पूछा कि न्यायधीश के तौर पर आपने कैसी की है तो दोनो ने कहा कि प्रतियोगियों को तैयारी करनी है हमें नहीं। आगे अरमान और अमाल दोनों ने प्रतियोगियों को यह संदेश दिया कि वे मेहनत कर ईमानदारी से काम करें, कठिन परिश्रम कर अपनी योग्यता बनाएं हम वादा करते है कि भविष्य में हम बाॅलीवुड़ में आपके साथ जरूर गाएंगे। फिर आगे न्यायधीशों ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी और अपने प्रशंसको के लिए गाना भी गाया।