सिरोही, राजस्थान/नगर संवाददाताः सिरोही जिले की रेवदर पंचायत के सनपुर गांव के पास एक किलोमीटर की दूरी पर युवक और गर्भवती युवती के अधजले शव मिले हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले क्षेत्र से युवक कर्नाटक गया था और उसने वहां अन्य जाति की लड़की से शादी कर ली थी. जिसके बाद घर वालों ने उससे रिश्ते तोड़ लिए थे. माना जा रहा है कि दो दिन पहले ही युवक-यवती को बहला-फुसलाकर यहां लाया गया और उनकी हत्या कर शव जला दिए गए. पुलिस के अनुसार दोनों शव करीब पंद्रह घंटे पहले के हैं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या करके फेंका गया है. परिस्थितिजन्य स्थितियों के अनुसार यह भी कयास लगाया जा रहा है कि युवक-युवती की हत्या के बाद केरोसिन या किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने के बाद फेंका गया है. लेकिन परिजन शवों की पहचान नहीं कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार ऑनर किलिंग की शिकार युवती गर्भवती थी. फिलहाल, पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऑनर किलिंग की इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.