नई दिल्ली/नगर संवाददाताः एक कलयुगी पिता अपने दोस्त के साथ मिलकर 13 साल की बेटी का यौन शोषण करता था। बेटी ने जब घर में पेट में दर्द होने की शिकायत की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई के डोमबिवली इलाके में रहने वाली किशोरी ने दो सप्ताह पहले घर में पेट दर्द की शिकायत की तो उसकी दादी उसे निकट के अस्पताल लेकर गई। अस्पताल के डॉक्टरों को मामला बड़ा होने की आशंका हुई तो उन्होंने किशोरी को दूसरे अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने किशोरी को चेकअप किया तो पता चला कि उसका यौन शोषण किया गया है।