फरीदाबाद, हरियाणा/कुलदीप सिंहः बादशाह खान फरीदाबाद हरियाणा एनआईटी सिविल अस्पताल यहां पर हड्डी का डाॅक्टर दूसरे कामों में व्यस्त है। और मरीजो को बहुत परेशानी हो रही है। क्योंकि यहां के हड्डी रोग के विशेषज्ञ डाॅक्टर राजीव एस गौर अपनी सीट पर ही नहीं रहते। सीएमओ से कहने पर भी कमरा नंबर 19 में हड्डी रोग विशेषज्ञ की जगह दूसरे डाॅक्टर बिठा दिए जाते हैं व गंभीर बीमारियों के मरीज भी इलाज से मोहताज हो कर डाॅक्टर साहब का इंतजार करने को मजबूर है। व डाॅक्टर साहब सेटिफिकेट बनाने मे मशरूक थे।