होशंगाबाद, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले के इटारसी में पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने नेशनल हाईवे-69 पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान नागरिकों ने बीच सड़क पर खाली बर्तन रखकर नगरीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं. नागरिकों का कहना है कि दो-तीन दिनों से नगर पालिका पानी की सप्लाई नहीं कर रही है. पानी के टैंकर भी यहां नहीं पहुंचाए जा रहे हैं. इसी जल संकट के चलते नागरिकों ने मंगलवार को सुबह से हाईवे को जाम कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चक्काजाम को हटावाया. वहीं, आनन-फानन में नगर पालिका ने पानी के टैंकर पहुंचाए और पुलिस की मौजूदगी में पानी की आपूर्ति की गई, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.