बीकानेर, राजस्थान/किशोरी लालः बीकानेर के नोखा तहसील में एनएच 89 बीकानेर नागौर रोड आदर्श विद्या मंदिर के आगे स्काॅर्पियो व टैक्सी की भिड़ंत में टैक्सी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। शव को एंबुलेंस में मांगीलाल बागड़ी अस्पताल में भेज दिया गया है। दोनों वाहन भिड़ंत के दौरान चकनाचूर हो गए है।