सीकर, राजस्थान/नगर संवाददाताः आईआईटी में 11वीं रैंक पाने वाले तन्मय शेखावत को गिफ्ट में करीब 29 लाख की बीएमडब्लयू कार मिली है. राजस्थान के सीकर में समर्पण इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. आरएल पूनियां ने तन्मय को अपनी बीएमडब्लयू कार गिफ्ट की है. निदेशक डॉ. पूनिया ने तन्मय से किया वादा निभाने के लिए अपनी कार तन्मय को सौंपी है. तन्मय ने जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम में देश भर में ग्यारहवां स्थान हासिल किया है. बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 28.50 लाख है. डॉ. पूनियां ने सबके सामने अपनी गाड़ी की चाबी तन्मय को दी है. बता दें कि दो साल पहले इंस्टीट्यूट में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित हुआ था. इस आयोजन में निदेशक पूनियां ने घोषणा की थी कि जेईई में यदि कोई स्टूडेंट ऑल इंडिया लेवल पर टॉप- 20 स्थानों में कब्जा जमाएगा, उसे वे उसे उस समय की अपनी सबसे नई कार उसे उपहार में दे देंगे. वहीं तन्मय ने इस गिफ्ट को सोने पर सुहागा बताया है. तन्मय ने कहा, “ऑल इंडिया लेवल पर 11वीं रैंक के साथ बीएमडब्ल्यू गाड़ी मिलना वास्तव में लाजवाब है. जिस दिन गाड़ी की घोषणा हुई थी, उस दिन से ही उम्मीद थी कि इस उपहार का हकदार में ही बनूंगा.” तन्मय का ये भी कहना है, “वह यह कार लेने का इच्छुक नहीं है. क्योंकि जिसकी शिक्षा की बदौलत उसने जेईई में यह उपलब्धि हासिल की है. उस गुरू से कुछ लेने की बजाय दक्षिणा के तौर पर कुछ देना ज्यादा बेहतर था.”