नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक बालगृह के अधीक्षक को वहां रहने वाली 10 साल से कम उम्र की छोटी बच्चियों द्वारा उस पर बलात्कार और अपनी हरकतों का वीडियो बनाने के आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि राम सहाय मीणा लाजपत नगर के जिस सरकारी बालगृह का प्रभारी था, वहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग और भिखारियों के चंगुल से छुडाई गई बच्चियों को रखा जाता है। मीणा ने कथित रूप से इन बच्चियों के साथ की अपनी यौन हरकतों को मोबाइल फोन पर शूट भी किया, और सेल्फी भी लीं।