नई दिल्ली/नगर संवाददाताः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जेएनयू विवाद पर बोले हैं. देश के टुकड़े होंगे के नारे जेएनयू में 9 फरवरी को लगे थे. कन्हैया, ऊमर खालिद समेत कई छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप भी लगे, गिरफ्तारी भी हुई. अब इसी पूरे मामले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने समाज से नारों को लेकर शिकायत की है. डोभाल ने कहा ऐसे नारे लगने पर मूकदर्शक बने रहना देश को बर्बाद करने जैसा है. डोभाल ने कहा, “कुछ लोग जिन्होंने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिय, सड़क पर आकर नारेबाजी करते हैं. भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं. उन्होंने जो कहा वो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. बाकी समाज में इसके खिलाफ कैसी प्रतिक्रिया रही ये ज्यादा महत्वपूर्ण है.