सीवान, बिहार/नगर संवाददाताः डीएम महेन्द्र कुमार के निर्देश पर जेल अधीक्षक के नेतृत्व में सीवान जेल में शनिवार की शाम सघन छापेमारी की गई। इस दौरान विभिन्न वार्डों से 17 मोबाइल सिम कार्ड समेत बरामद किये गए। इसके अलावा तीन अन्य सिम कार्ड भी बरामद हुए। छापेमारी शनिवार की रात 8:30 बजे तक हुई। जेल अधीक्षक ने सिम कार्ड बरामदगी के मामले में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले भी डीएम व एसपी सौरभ कुमार साह के नेतृत्व में जेल गेट पर जांच की गई थी। इसमें 38 मोबाइल बरामद किया गया था।