बीकानेर, राजस्थान/नेमीचंद पाणेचाः बीकानेर में गर्मी 51 से पार हो चुकी है। जिसके कारण आम जन की हालत खराब होती जा रही है। बीकानेर कलक्टर और मेयर के आदेश से बीकानेर के मुख्य मार्गों पर दाऊ जी मंदिर से पब्लिक पाक तक नगर निगम की दमकल की 6 गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।