नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक संदिध व्यक्ति मिला है. गाजियाबाद एसएसपी के मुताबिक रात 2 बजे सूचना दी गयी की एयरबेस में एक संदिध व्यक्ति घुस गया है. उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया तो सोनू नाम का संदिध शख्स पकड़ा गया. अहम बात ये है की सोनू उसी लोनी का रहने वाला है जहाँ से अभी दिल्ली स्पेसल सेल ने कुछ आतंकवादी पकड़े थे. ऐसे में पुलिस और सेना के कान खड़े हैं. इसबीच आर्मी भी बुला ली गयी है. एसएसपी ने मॉक ड्रिल की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी बिना किसी कारण ही एयरबेस के पास घूम रहा था. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भाग कर छिपने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे लेकर सुरक्षाकर्मी बेस में चले गए. अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया. इसके बाद सेना, एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने एक साथ मिलकर पूरे एयरफोर्स बेस में जांच की. हर स्थान पर ध्यान के देखा गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सूचना है कि बेस के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही यहां चलने वाले स्कूल आदि में छुट्टी कर दी गई है. पुलिस को शक है कि मुख्य आरोपी के साथ कुछ और साथी भी हो सकते हैं. पूरी तस्दीक के बिना अधिकारी इस मामले में आधिकारिक बयान से बच रहे हैं.