कोयंबटूर, तमिलनाडू/पृथ्वी सिंहः कोयम्बटूर में MLA के चुनाव की तैयारी इन दिनों जोरो पर है।बीजेपी कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दल की सभी पार्टी चुनाव का प्रसार कर रही है।वही पार्टी के कार्यकर्ता व् सदस्य सड़को पर प्रसार करते नजर आते है ।वही प्रशाषण भी इन दिनों सतर्क है तथा जगह जगह वाहनों की चैकिंग भी होती है ।