अनुपपुर, एमपी/नगर संवाददाताः अनूपपूर जिले में वेंकटनगर से चार किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुलखारी के मरनी टोला में एक व्यक्ति रणधीर सिंह की मौत हो गई। वह अपनी छोटी बेटी पुष्पांजलि को मायके में रह रही पत्नी सविता सिंह के पास छोड़ने गया था। बीयर के साथ कीटनाशक दवा मिलकर दी गई जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।