जोधपुर, राजस्थान/नंद किशोर बोराणाः यनगरी में गुरूवार को रंगो का त्योहार होली खूब धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने जमकर रंगों गुलाल उड़ाया। चारों तरफ रंग और गुलाल उड़ता नजर आया। होली खेलने के बाद लोग अपने रिश्तेदारों और परिचितों से रामाश्याम करने उनके घर और दफ्तरों में पहुंचे। इससे पहले बुधवार की शाम को शुभ बेला में होलिका दहन हुआ। महिलाओं ने होलिका का विशेष रूप से पूजन किया वहीं आगामी दिनों में आने वाली दशमाता पूजन की तैयारी भी शुरू कर दी। शांति व्यवस्था के लिए शहर में धारा 144 लगाने से हुड़दंगियों पर नकेल रही। पुलिस का खौफ भी बना रहा। सुबह से ही उड़ने लगे रंग गुलाल: शहर में गुरूवार को रंगों गुलाल उड़ने का सुरूर सुबह से ही शुरू हो गया। बच्चों से लेकर बड़ों ने भी जमकर होली का आनंद लिया। सड़कों पर बाइक सवार युवकों ने जहां धमाल मचाया वहीं युवतियां भी पीछे नहीं रही। दोपहर बाद में रामाश्यामा: होली खेलने के बाद दोपहर बाद में लोगों ने रामाश्यामा करना शुरू किया। परिचितों व रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे और होली की बधाईयां दी। लोगबाग एक दूसरे से गले मिलते देखे गए। रंगों गुलाल के लिए जगह जगह पर दुकानें सजी रही। दुकानों पर लोग बाग गुलाल व रंग खरीदते देखे जा रहे थे। इसके अलावा शहर में मिठाईयों की दुकानें भी सजी हुई थी। पुलिस बल तैनात: हुड़दंगियों से निपटने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। हर चौराहा व गली नुक्कड़ पर पुलिस के जवान तैनात रहे। कईयों को पुलिस ने पकड़ा मगर बाद में हिदायत देकर छोड़ भी दिया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटा। चंग की थाप, थिरके युवा: चंग की थाप पर कई युवा थिरकते देखे गए।