पठानकोट, पंजाब/संजयपुरीः जुल्म से जंग की टीम का कुष्ठ आश्रम का दौरा रविवार को हमारे संवाददाताओ की टीम द्वारा दीनानगर स्थित कुष्ठ आश्रम का दौरा किया गया। वहां के प्रधान कामेश्वर से मिल कर वहां उनके रहने की दिक्कतो के बारे में जानकारी ली गई। गौरतलब है कि इन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती फिर भी किसी तरह यह लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। हमारे संवाददाताओ द्वारा वहां राशन वितरित किया गया तथा 15000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर वहां संजय पुरी, नरेश कुमार, आकाश, सुनील, सनी तथा अन्य कई लोग मौजूद थे