एटा, यूपी/नगर संवाददाताः एटा जिले में हरदोई जनपद के नुनार क्षेत्र के ग्राम उसलापुर निवासी अनुराग सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी ग्राम खरसुलिया के भोला सिंह से हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने एक मोटरसाइकिल और एक लाख रूपये की मांग कर डाली और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया और मांग न पुरी होने पर ससुरालियों ने उसकी बहन को जलाकर मार डाला। ठीक वैसे ही एक निर्दोष और मासूम किरन बग्गा को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों रमेश बग्गा और उसके भाई सुभाष वर्मा जो कि आटा चक्की का सुखदेव बिहार दिल्ली में अवैध चक्की चलाते है। उन्होंने मिलकर किरण को जलाकर मार डाला। कब तक निर्दोष लड़कियों को दहेज की मांग पूरी न करने पर निर्दोषों को मार डाला जाएगा। इस पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मौन है।