सेलम, तमिलनाडु/यासीरः तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का लाॅरी आनर्स एसोसिशन के सदस्यों के मध्य ईंधन के रेट में समझौता न होने के कारण ईंधन के रेट को लेकर टीएनपीडीए ने इंडियन आॅयल कार्पोरेशन ईंधन के रेट के खिलाफ ईंधन न खरीदने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी है। इसका परिणाम यह हुआ कि पश्चिमी तमिलनाडु के सेलम धर्मपुरी कृष्णागिरी, करूर, इरोड और कोयंबटूर जिले पेट्रोल डीजल से हो गए है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जब तक टीएनपीडीए आईओसी तथा एलओए से ईंधन के रेट के मुतल्लिक कोई समझौता नहीं हो जाता तब तक ये हड़ताल चलेगी। हड़ताल से पहले लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल को खरीदने को लेकर जमा होनी शुरू हो गई है।