औरंगाबाद, महाराष्ट्र/ मनोहरलालः 28 फरवरी 2016 के महा जन आंदोलन में शामिल होने के लिए आज गाँव दौलताबाद में पंचायत हुई आज से ही गाड़ी याञा आरम्भ की गई जिसकी शुरूआत योगेन्द्र सरपंच ने गाँव के बुजुर्गो के साथ मिलकर की यह याञा गाँव – गाँव जाकर लोगो को 28 फरवरी के आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी व गऊ माता की पीड़ा व गऊ के गुणों के बारे में बताने का प्रयत्न करेगी
” जय गऊ माता “