रायगडा, उड़ीसा/नगर संवाददाताः रायगडाम जिले में सुरक्षा बलों की एक टीम द्वारा सर्च आॅपरेशन के दौरान तुरईघाट के जंगलों में किरमबादुनगुरी गांव के नजदीक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन माओवादी धराशायी हो गए। उन माओवादियों के नजदीक हथियार और गोला बारूद को सेना ने बरामद किया है।