कालाहांडी, उड़ीसा/नगर संवाददाताः टाउन थाना पुलिस के अनुसार कुमारपाड़ा में रहने वाले मोहम्मद यासीन और मोहम्मद बिट्टू में रूपये के लेन देन को लेकर पुराना झगड़ा था। कुमार पाड़ा स्थित लायंस क्लब भवन के सामने यासीन और बिट्टू का आमना सामना हो गया। आरोप है कि मोहम्मद बिट्टू ने मोहम्मद यासीन पर भुजानी से हमला कर दिया और फरार हो गया। यासीन की जांघ और अंगुली जख्मी हो गई। उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।