इडुक्की, केरल/नगर संवाददाताः एक चैंकाने वाली घटना ने अपनी मासूम बच्ची का 35 वर्षीय सेलवा कुमार के साथ पैसे की खातिर विवाह कर दिया। लड़की के रिश्तेदार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने लड़की के पता उसकी माता तथा उस व्यक्ति को जिससे उसके मा बाप शादी कर रहे थे, तीनों को चाईल्ड मैरिज एक्ट की धाराओं से गिरफ्तार कर लिया है।