अलापुझा, केरल/नगर संवाददाताः अलबुझा जिले मे साईं सेंटर में जहर खाकर आत्महत्या करने वाली युवती की मां ने भारतीय खेल प्रधिकरण की तरफ से मिली आस्थाई नौकरी को ठुकरा दिया। उसने कहा कि मैंने अपनी बेटी को खोया है मुझे इंसाफ चाहिए। उसका कहना था कि मेरी बेटी की हत्या की सीबीआई से जांच हो।