शोपिया, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः शोपिया जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ दो हिजबुल मुजाद्दीन आतंकवादी मारे गए सह मुठभेड़ मंजीमपोरा गांव में हुई जो कि श्रीनगर से 55 किमी दूर है। पुलिस तथा राष्ट्रीय राइफल के सर्च आॅपरेशन के दौरान ही ये दो आतंकवादी आदिल अहमद तथा ईरशाद अहमद मारे गए।